गुटखे की तलब में महाराष्ट्र से बैतूल के गांव पहुंच गए दो युवक, पुलिस ने डंडे से धुनाई की और खदेड़ दिया

लॉकडाउन को लेकर घरों में ही रहने की अपील की जा रही है, इसके बावजूद लोग उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। लोग बाहर निकलते हैं और पुलिस पूछताछ करती है तो बहाने बनाते हैं। ऐसी ही एक मामले में बाइक से महाराष्ट्र के परतवाड़ा से बैतूल जिले के सवालमेंढा पहुंचे दो युवकों की पुलिस ने धुनाई कर दी। इसके बाद उन्हें बैतूल जिले की सीमा से महाराष्ट्र खदेड़ दिया। लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई। महाराष्ट्र में गुटखा बैन कर दिया गया है, ऐसे में दोनों युवक मध्य प्रदेश के बैतूल में घुस आए थे।  



बाइक से गुटखा लेने आए थे युवक 
बताया जा रहा है कि ये दोनों व्यक्ति गुटखा-पाउच लेने के लिए महाराष्ट्र के परतवाड़ा से बैतूल जिले के सवालमेंढा पहुंचे थे। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि दो बाहरी व्यक्ति गांव में घुसे हैं, जिसके बाद पहले तो पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि वे गुटखा-पाउच लेने के लिए आए हैं। हालांकि दोनों व्यक्तियों के नामों का पता नहीं चल पाया है।


Popular posts
दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए गए, मथुरा से मालगाड़ी पर चढ़े लोगों को ग्वालियर में उतारा गया
जाइरोस्कोप, एक्सेलोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और लाइट एम्बिएंट सेंसर क्या होते हैं?
कोरोना प्रभावितों के लिए सरकार ने की सहायता पैकेज की घोषणा, बीपीएल परिवारों को एक महीने का राशन मुफ्त
होम डिलीवरी का दावा हवा में: ऑनडोर और रिलायंस स्टोर में फोन नहीं उठ रहे, बैरसिया में एक दुकान पर किराना ही नहीं बिकता
फिल्म की रिलीज को 26 साल पूरे, सुचित्रा और उनकी बेटी कावेरी के साथ शाहरुख ने खींची सेल्फी
Image