मध्य प्रदेश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। सभी 52 जिलों में कर्फ्यू जैसी स्थिति है। ग्वालियर और शिवपुरी में कोरोना से 3 संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। दोनों शहरों में 2 दिन से कर्फ्यू लागू है। इसमें सुबह छूट दी गई, इस दौरान निकले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया। लोगों ने गोल घेरे में खड़े होकर ही सामान लिया और घर वापस चले गए। शिवपुरी में पहले मिले एक अन्य पॉजिटिव और ग्वालियर के कोरोना संक्रमित की हालत स्थिर है। कोरोना पॉजिटव मरीज मिलने के बाद राज्य सरकार ने बुधवार को गजराराजा मेडिकल कॉलेड की डीन डॉ. सरोज कोठारी को लापरवाही बरतने के आरोप में हटा दिया था।
मथुरा से मालगाड़ी पर चढ़े लोगों को ग्वालियर के पास उतारा गया
मथुरा में गिरीराजजी की परिक्रमा करने गए 500 से अधिक लोग फंस गए। ये सभी भिंड-मुरैना के रहने वाले हैं। सभी 2 दिन से मथुरा स्टेशन पर थे। गुरुवार दोपहर स्टेशन पर एक मालगाड़ी आकर रुकी तो सभी उसमें चढ़ गए। लोगों को उम्मीद थी कि मालगाड़ी ग्वालियर में रुकेगी और ये उतर जाएंगे। जब ट्रेन ग्वालियर में नहीं रुकी तो लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। स्टेशन मास्टर ने आउटर पर मालगाड़ी को रोकने के आदेश दिए। इसके बाद सभी यात्रियों को उतारा गया और स्टेशन पर लाया गया। स्टेशन पर स्क्रीनिंग की गई। मथुरा से आए इन लोगों को जिला प्रशासन घर भेजने की व्यवस्था कर रहा है।