फिल्म की रिलीज को 26 साल पूरे, सुचित्रा और उनकी बेटी कावेरी के साथ शाहरुख ने खींची सेल्फी

 फिल्म 'कभी हां कभी ना' की रिलीज को 26 साल पूरे हो गए हैं। 25 फरवरी, 1994 को रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख खान और सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने काम किया था। 26 साल पूरे होने के मौके पर शाहरुख और सुचित्रा की एक सेल्फी सामने आई है। खास बात ये है कि इस सेल्फी में सुचित्रा की बेटी भी नजर आई हैं।  इस सेल्फी को शाहरुख ने क्लिक किया है और सुचित्रा की बेटी कावेरी शाहरुख के साथ पोज देकर काफी खुश नजर आ रही हैं। इस फोटो को शाहरुख के एक फैन अकाउंट ने ट्विटर पर शेयर किया है।  


यादों में खोईं सुचित्रा: सुचित्रा ने इस मौके पर ट्विटर पर लिखा, अपनी जिंदगी में मैंने बहुत कम फिल्मों में काम किया। इस फिल्म का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं, सही समय पर मैं सही जगह थी और आज इतने सालों बाद भी लोग मुझे आना के किरदार की वजह से जानते हैं। सुचित्रा ने फिल्म में शाहरुख और दीपक तिजोरी के लव इंटरेस्ट की भूमिका निभाई थी।









Suchitra Krishnamoorthi
 

@suchitrak



 




 

I've done v few movies in my long life.Blessed to have been a part of this one- I was in d right place right time & so many yrs later ppl still know me as 😊 🙏 ❤️ @iamsrk @TheFarahKhan @AshGowariker Miss u







 


99 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




फिल्म पर वेबसीरीज बनाना चाहते थे शाहरुख:  इस फिल्म को शाहरुख के करियर की बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है। इस फिल्म का निर्देशन कुंदन शाह ने किया था। निर्माण विक्रम मेहरोत्रा ने किया था। पिछले साल यह खबरें थीं कि शाहरुख समेत कई मेकर्स फिल्म के मेकिंग राइट्स खरीदने की जुगत में लगे होने की भी खबरें आई थीं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी सामने आईं कि शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज इस फिल्म प्लॉट लाइन पर वेब सीरीज बनाने की प्लानिंग कर रही है। इस वेब सीरीज को शाहरुख केवल प्रोड्यूस करेंगे। इसमें यंग एक्टर्स को लिया जाएगा लेकिन फिर इस बारे में कोई खबर सामने नहीं आई। 


Popular posts
दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए गए, मथुरा से मालगाड़ी पर चढ़े लोगों को ग्वालियर में उतारा गया
जाइरोस्कोप, एक्सेलोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और लाइट एम्बिएंट सेंसर क्या होते हैं?
कोरोना प्रभावितों के लिए सरकार ने की सहायता पैकेज की घोषणा, बीपीएल परिवारों को एक महीने का राशन मुफ्त
होम डिलीवरी का दावा हवा में: ऑनडोर और रिलायंस स्टोर में फोन नहीं उठ रहे, बैरसिया में एक दुकान पर किराना ही नहीं बिकता